सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर तुमडेगा में चल रहे फा. डीयोंग मेमोरियल पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में रविववार को दूसरे दिन चार मैच खेले गए। रविवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केरसई बीडीओ ज्ञानमणि एक्का एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डीन सह तुमडेगी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर थॉमस सोरेंग ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कर किया। प्रतियोगिता में डेंजर क्लब रिगड़ी ने सारू टोली पिथरा को 3-0 से हराया। रायबेरा चारोंटोली ने मेरोमलोया को 3-0 से हराया। वहीं मुड़िया ने किंग बादशाह रांची को 4-0 से, नदिया पार ने करंगागुड़ी को 2-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिल उरांव, उपाध्यक्ष सिकंदर तिर्की, सचिव कलेतुस खलखो, राकेश बड़ा, विल्सन जेराल्ड एक्क...