दुमका, अक्टूबर 29 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर के हिजला रोड नाग मंदिर के पास स्थित एक घर से चोरी करने के दौरान एक युवक को गृहस्वामी के पुत्र ने धर दबोचा, जबकि दो युवक घर से नगदी 2 लाख रुपया एवं सोने-चांदी के गहने को चुराकर भागने में सफल रहा। चोरी की यह घटना सोमवार की देर रात में हुई। इस संबंध में गृहस्वामी पिंटू कुमार साव ने नगर थाना में चोरी होने की लिखित आवेदन दिया है। गृह स्वामी पिंटू साव फास्ट फूड का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते है। अपनी बेटी की शादी के लिए पेट कटकर गहना और नगदी सहेज कर रखा था। छठ पूजा को लेकर वे गिद्धौर गए थे। पिंटू का एक बेटा अपने घर में था। सोमवार को वह घर बंद कर कानूपाड़ा स्थित अपने नानी का घर गया था। नानी के घर में भी छठ हो रहा था। सोमवार की देर रात करीब 2 बजे वह स्नान करने अपने घर आया, ताकि स्नान कर वापस ...