लखीमपुरखीरी, जनवरी 8 -- गोला गोकर्णनाथ। फास्ट फूड के बढ़ते प्रचलन से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आरोग्य भारती जिला गोला गोकर्णनाथ (अवध प्रान्त) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने बच्चों, किशोरों और आम जनमानस के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभावों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। ज्ञापन में बताया गया कि फास्ट फूड में कैलोरी, चीनी, वसा और नमक की मात्रा अत्यधिक होती है, जिसके कारण मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। विशेषकर बच्चों और किशोरों को लक्षित भ्रामक विज्ञापनों के चलते उनकी खानपान की आदतें बिगड़ रही हैं और वे अस्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि फाइबर की कमी और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों के लगातार सेवन ...