कौशाम्बी, नवम्बर 2 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के सैनी, अझुवा, टेढ़ीमोड़, गुलामीपुर, देवीगंज सहित दर्जनभर बाजारों में प्रतिदिन फास्ट फूड और चाट के ठेलों पर सोया सॉस तथा अन्य खाद्य पदार्थों के नाम पर आम लोगों को हानिकारक सामग्री परोसी जा रही है। इसके सेवन से आये दिन बच्चे बीमारी की जद में आ रहे हैं। जिम्मेदार हैं कि उनकी नजर इन ठेले पर नहीं पड़ रही है। फास्ट फूड की अधिकतर दुकानों पर 100 से 150 रुपये में मिलने वाले पांच-पांच लीटर के गैलन में सोया सॉस और चटनी का इस्तेमाल किया जा रहा है। गैलन में बिकने वाले हानिकारक सोया सॉस के डिब्बे पर ना तो एक्सपायरी डेट लिखी होती है और ना ही किसी कंपनी का नाम लिखा होता है और ना ही यह एफएसएसएआई से मान्यता प्राप्त होते हैं। स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदेह इन खाद्य पदार्थों के प्रति महकमे के जिम्मेदार संजीदा नहीं द...