सिमडेगा, फरवरी 5 -- आरसेटी कार्यालय परिसर में फार्स्ट फुड को लेकर दस दिनी प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को किया गया। मौके पर एलडीएम सन्निस अविजित मिंज और आरसेटी निदेशक बसंत खलखो ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर एलडीएम ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार का आर्थिक स्थिति मजबूत करने की बात कही। उन्होंने बैंक से मिलने वाले लोन के बारे में भी विस्तार से बताते हुए समय से लोन की अदायगी करने की भी बात कही। मौके पर बिनकस लकड़ा, रुही डुंगडुंग, नितिश अनिरुद्ध लकड़ा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...