सहारनपुर, सितम्बर 15 -- बड़गांव। कस्बे में फास्ट फूड खाने का पैसा मांगने पर कार सवार युवकों ने दूकानदार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। रविवार शाम कस्बे के नानौता मार्ग पर स्वाद जंक्शन पर कार सवार युवक फास्ट फूड खाने पहुंचे। युवक जंक्शन के बाहर ही कार खडी करके फास्ट फूड मगाकर कार में ही फास्ट फूड खाने लगे। आरोप है कि पैसा मांगने पर कार सवार युवकों ने दूकानदार पारस के साथ मारपीट कर फरार हो गए। बताया जाता है कि आरोपी शराब का सेवन किए हुए था। शराब के नशे में घंटों बाद फिर आरोपी दूकान पर आ पहुंचा। पीड़ित दूकानदार ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी रितिक पुत्र बबली निवासी मौरा को हिरासत में लिया है।पुलिस आरोपी को मेडीकल के लिए नानौता अस्पताल भेजा है। पु...