बक्सर, अक्टूबर 3 -- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। डुमरांव रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर ट्रेन के परिचालन पर स्वागत समारोह आयोजन हुआ। पैसेंजर ट्रेन के रुकते ही सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने तालियों के साथ लोको पायलट व असिस्टेंट लोको पायलट का स्वागत किया। ट्रेन करीब 17 मिनट तक डुमरांव स्टेशन पर रुकी रही। इस दौरान लोको पायलट और सहायक पायलट को पगड़ी पहनाई गई। शॉल और मिठाई खिला सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता दीपक यादव और भाजपा क्रीड़ा मोर्चा के सह संयोजक रोहित सिंह ने की। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता संटू मित्रा, युवा नेता अभिषेक रंजन, राहुल सूर्यवंशी समेत कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। लोगों ने कहा कि इसके परिचालन से डुमरांव सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत मिलेगी। ‎

ह...