पटना, नवम्बर 16 -- बिहार में नई सरकार के गठन पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने ताजा अपडेट दिया है। उन्होंने रविवार शाम को कहा कि सब कुछ फास्ट पेस (तेज गति) पर है। सब जगह (एनडीए के घटक दलों में) बातचीत चल रही है। जल्द ही सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा। बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और उसमें आने वाले मेहमानों के सवाल पर झा ने कहा कि अभी यह तय किया जा रहा है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद रविवार को पटना लौटे संजय झा ने कहा कि सरकार गठन पर जल्द ही सभी बातें सामने आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए को इतना बड़ा जनादेश दिया है, इसके साथ जवाबदेही भी आई है। सरकार की प्रायोरिटी है कि एनडीए के चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए गए हैं, उन...