जमशेदपुर, मई 10 -- दक्षिण पूर्व जोन रेलवे यूनियन चुनाव विवाद की सुनवाई अब कोलकाता के अलीपुर न्यायालय के फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी। गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 16 मई को निर्धारित की है। चुनाव में वोटों की गिनती में कदाचार का आरोप लगाते हुए रेलवे मेंस कांग्रेस ने कोलकाता हाईकोर्ट में अर्जी दी थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने रेलवे को सीसीटीवी फुटेज और मतपत्रों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया और मामले की सुनवाई को अलीपुर कोर्ट को सौंपा। दक्षिण पूर्व जोन में यूनियन की मान्यता का चुनाव दिसंबर में हुआ था, जिसमें मेंस कांग्रेस को लगभग 600 वोटों से हार का सामना करना पड़ा और वह मान्यता से वंचित हो गई। मेंस कांग्रेस का कहना है कि रेलवे ने लगातार उनके अनुरोध के बावजूद लगभग 20,000 कर्मचारियों को मतदान का अवसर दिए बिना एकतरफा...