लखनऊ, जुलाई 4 -- गढ़ी कनौरा विजयनगर में रेलवे सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त कमांडो प्रशिक्षक अनंत राम उनकी पत्नी आशा देवी का शुक्रवार सुबह नौ बजे अंतिम संस्कार के लिए परिवारीजन ले जा रहे थे। इस बीच अनंत राम की बेटी पूनम फूट-फूट कर रो रही थी। अर्थी उठते ही वह शव से लिपट गई। पास खड़े भाई और बहन कंचन ने ढांढस बंधाते हुए उसे शांत कराया। पूनम ने वहां खड़े इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज से हाथ जोड़कर कहा कि सर मेरे हत्यारे पति के खिलाफ मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले और उसे जल्दी से जल्दी फांसी की सजा दिलाइए। उस दरिंदे जगदीप ने मेरी आंखों के सामने मेरी उम्मीद माता-पिता का कत्ल कर दिया। इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों ने पीड़ित परिवारीजनों को ढांढस बंधाते हुए शांत कराया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर ने कहा कि पैरवी और मजबूत साक्ष्यों ...