ग्रेटर नोएडा, अगस्त 28 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के रूपबास गांव पहुंचकर निक्की भाटी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने निक्की के माता-पिता और बहन से घटना के बारे में जानकारी लेकर आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द सजा दिलाने के लिए मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। सिरसा गांव में 21 अगस्त की शाम विवाहिता निक्की भाटी की दहेज के लिए जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। निक्की की बहन कंचन की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सत्यवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने कहा कि यह अत्यंत दुखद एवं गंभीर घटना है...