अमरोहा, जुलाई 15 -- फास्ट टैग ने काम नहीं किया तो टोल कर्मियों ने मुरादाबाद के दो भाई और उनके दोस्तों के साथ अभद्र व्यवहार किया। कहासुनी के दौरान सभी को बेरहमी से पीटकर कर घायल कर दिया। जान से मारने की नीयत से किए गए हमले में कार स्वामी के कंधे की हड्डी टूट गई। पुलिस ने 10-15 अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हमलवारों की पहचान के लिए पुलिस टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। मुरादाबाद शहर के गलशहीद थाना क्षेत्र के मोहल्ला काला प्यादा संभली गेट निवासी अब्दुल समद रविवार को अपने भाई मोहम्मद जैद और दोस्त जकी व मुजम्मिल के साथ दिल्ली से घर लौट रहे थे। उनकी कार जब जोया टोल प्लाजा से गुजर रही थी तो रिचार्ज खत्म होने के कारण फास्ट टैग के पैसे नहीं कटे। लिहाजा, बैरियर से अब्दुल समद ...