नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- घर की शादी, बच्चों की बर्थडे पार्टी या फिर ट्रैवलिंग जैसे पर्सनल फोटो, वीडियो को किसी कंप्यूटर और लैपटॉप में रखना समझदारी नहीं होता है, क्योंकि हर लैपटॉप और कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा होता है। ऐसे में इसके हैक होने का खतरा रहता है। इसलिए एक्सटर्नल एसएसडी एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है, जो आपके फोटो और वीडियो को हैंकिंग से मुक्त रखकर फुलप्रूफ सिक्योर बनाते हैं, तो चलिए देखते हैं एसएसडी के ऐसे ही कुछ शानदार ऑप्शन... यह एक हाई-परफॉर्मेंस पोर्टेबल SSD है, जो शानदार स्पीड और मजबूती के साथ आती है। इसमें USB 3.2 Gen 2 इंटरफेस है, जो 1,050MB/s तक की ट्रांसफर स्पीड देता है। यह सामान्य HDD से लगभग 9.5 गुना तेज है। इसका स्लिम और पोर्टेबल डिजाइन इसे लैपटॉप, स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल और डेस्कटॉप के साथ इस्तेमाल के लिए एकदम परफेक्ट ब...