नई दिल्ली, जुलाई 26 -- इंग्लैंड दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर सब कुछ स्पष्ट था कि वे पांच में से तीन मैच खेलेंगे। संभावना इस बात की थी कि वे पहले, तीसरे और पांचवें टेस्ट मैच में खेलेंगे। तीसरे मैच तक यही रहा। पहले मैच के बाद दूसरे मैच में उन्होंने रेस्ट किया और फिर तीसरे मैच में वे खेले, लेकिन मजबूरी में उनको तीसरे के बाद चौथा मैच भी खेलना पड़ा। लगातार दूसरा मैच खेलना पड़ा, ये चिंता का कारण नहीं, बल्कि परेशानी की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट में सिर्फ गेंदबाजी के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। वे फास्ट एंड फ्यूरियस से स्लो एंड सीरियस हो गए हैं। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। क्रिकबज पर कुछ आंकड़े शेयर किए गए हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले हैं। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिला...