नई दिल्ली, जुलाई 23 -- देश के तमाम टोल प्लाजा पर 90 फीसदी वाहनों से टैक्स भुगतान में 15 मिनट से अधिक का समय लग रहा है। इससे टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार व जाम लग रहे हैं। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के निगरानी तंत्र में इस बात का खुलासा हुआ है। नियम के मुताबिक प्लाजा पर टोल भुगतान की प्रक्रिया 90 सेकेंड में पूरी होनी अनिवार्य है। मंत्रालय ने उक्त सभी टोल ऑपरेटरों को चेतावनी देते हुए टैक्स संग्रह व्यवस्था दुरुस्त करने का सख्त आदेश दिया है। मंत्रालय ने ऑपरेटरों को सख्त चेतावनी दी है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के ठेके भी रद्द हो सकते हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेशनल इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन (एनईटीसी) तकनीक की मदद से टोल प्लाजा पर फास्टैग युक्त वाहन से टोल टैक्स भुगतान प्रक्रिया का टर्नअराउंड टाइम (टीओटी) 90 स...