उरई, दिसम्बर 13 -- कालपी। भारत सरकार खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की पहल पर कालपी में फास्टैग फूड सेफ्टी ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राम वाटिका में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों सुनील कुमार व कन्हैया लाल की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय की अध्यक्षता में प्रशिक्षण में व्यापारियों और दुकानदारों को जानकारी दी गई। शैलेश कुमार ने स्वच्छता, सफाई, किट नाशक नियंत्रण, खाद्य पदार्थों का उचित रखरखाव की जानकारी दी।। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राय ने कहा कि फास्टैग के प्रमाण पत्र दुकानदारों को फूड सेफ्टी सुपरवाइजर के रूप में मान्यता प्रदान करेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मोहम्मद आरिफ, मनोज कुमार गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, अमित कुमार, महेंद्र गुप्ता, सत्यम साहू, आशीष गुप्ता, अंकुश यादव, मोहम्मद अयूब,...