फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फास्टैग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब फास्टैग न होने या उसके काम न करने की स्थिति में वाहन चालकों को दोगुना टोल नहीं देना होगा। यूपीआई से ऑनलाइन भुगतान करने पर व्यक्ति को 1.25 गुना पैसा देना होगा। यह नया नियम 15 नवंबर से पूरे देश में लागू किया जाएगा, जिससे शहर में एक लाख वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है। स्मार्ट सिटी में करीब एक लाख वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग से रोजाना आवाजाही करते हैं। इनमें कई ऐसे लोग है जिनके वाहनों में फास्टैग नहीं होता है या वह टोल पर स्कैन नहीं हो पाता है, तो चालकों को निर्धारित टोल टैक्स की दोगुनी राशि चुकानी पड़ती है। फरीदाबाद स...