अमरोहा, जुलाई 7 -- युवकों ने फास्टफूड की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। पास ही दूसरी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। शहर के बसंत विहार मोहल्ला निवासी मोहित ने जलालपुर कलां में फास्डफूड की दुकान खोल रखी है। आरोप है कि रविवार की शाम दो युवक दुकान पर पहुंचे। उनका मोहित से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वहां खड़े लोगों ने किसी तरह विवाद शांत कराया। आरोप है कि कुछ देर बाद फिर से दोनों युवक दुकान पर पहुंचे तथा तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर मोहित के साथ भी मारपीट की। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पास ही दूसरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल की गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच के बाद आगे की...