बेगुसराय, सितम्बर 6 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला प्रतिनिधि सम्मेलन शनिवार को दिनकर भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह द्वारा झंडोतोलन से हुई। प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने की। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीपीआई राज्य सचिव मंडल सदस्य जब्बार आलम ने कहा कि भाजपा आरएसएस की विचारधारा के सहारे विपक्ष मुक्त भारत बनाने और संविधान को मिटाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर देश में फासीवादी व्यवस्था लागू करना चाहती है लेकिन जनता भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है और इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपना मूड बना लिया है। पूर्व विधायक व सीपीआई जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा कि पूंजीवादी दल भाजपा और उसके सहयोगी गरीबों-म...