अयोध्या, मई 4 -- अयोध्या संवाददाता। रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात मुरादाबाद पीएसी के सफाई कर्मी ने मुख्य आरक्षी पर फावड़े से हमला कर दिया। दल नायक ने दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। बताया गया कि पीएसी 24 वीं वाहिनी मुरादाबाद की ड्यूटी रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई है। ड्यूटी में लगाई गई मुरादाबाद पीएसी के एच दल को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नवीन मंडी परिसर में रोका गया है। किसी बात को लेकर पीएसी के सफाई कर्मी दिनेश कुमार तथा मुख्य आरक्षी कृष्णपाल सिंह के बीच वाद-विवाद हुआ और फिर सफाई कर्मी ने मुख्य आरक्षी पर फावड़े से हमला बोल दिया। फावड़े के हमले से मुख्य आरक्षी का पैर घायल हुआ है। घटना के समय सफाई कर्मी शराब के नशे में था। प्रकरण की जानकारी के बाद एच दल के प्रभारी दलनायक भुवनचंद्र भट्ट ने...