बिजनौर, सितम्बर 20 -- नूरपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय में कार्यरत कार्यवाहक लिपिक ने कंप्यूटर कक्ष में बैठे सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के सर पर फावड़े से वार कर गंभीर घायल कर दिया। शुक्रवार को सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक शर्मा पुत्र स्व. जयदेव शर्मा निवासी मोहल्ला शहीद नगर पर पालिका कर्मी पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी शहीदनगर ने अकस्मात फाबड़े से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे अन्य कर्मी घायल दीपक शर्मा को लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद दीपक शर्मा को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...