कुशीनगर, मई 14 -- दाहूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया इमलिया में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल मुन्ना मद्धेशिया की भी मंगलवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सोमवार को गोरखपुर ले जाते समय ही उसकी हालत बिगड़ गयी थी। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से उसे पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया था। इधर पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी उसका पति मौके पर ही हत्या में प्रयुक्त फावड़ा व मोबाइल छोड़ कर भागा था। उसकी तलाश में पुलिस टीम बिहार तक छापेमारी में जुटी है। धुरिया इमिलिया गांव में जमीन पर अपनी मिट्टी पटवा रहे मुन्ना मद्धेशिया, उसकी बहन फूलमती, मुन्ना की पत्नी गीता व रोली पुत्री स्वामीनाथ पर चंद्रशेखर व उसकी पत्नी ने सोमवार को लाठी डंडे व फावड़े से हमला कर दिया था। हमले में फलमती क...