प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा के बिझला गांव में जमीन के विवाद में शनिवार दोपहर खेत में मौजूद युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला करने में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में प्रयुक्त फावड़ा, लाठी भी बरामद की गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिझला गांव निवासी हीरा यादव और वीरेंद्र यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। शनिवार दोपहर दोनों पक्ष खेत में मौजूद थे। तभी उनके बीच मारपीट होने लगी। हीरा यादव पर दूसरे पक्ष के लोगों ने फावड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रयागराज में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी वीरेन्द्र यादव उर्फ गुड्डू, उसके बेटों शुभम यादव और सत्यम यादव को रजबहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी...