गोरखपुर, अगस्त 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स थाना क्षेत्र के रजही सरसिया टोला में एक बेटे ने बंटवारे के विवाद में शुक्रवार की रात सिर पर फावड़े से प्रहार कर अपने पिता की हत्या कर दी। एम्स थाने की पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एम्स थाना क्षेत्र के रजही रामसरिया में रहने वाले भागवत मिश्र (65) की शुक्रवार की देर रात अपने बेटे राधेश्याम से घर और जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। नाराज होकर बेटे राधेश्याम ने पिता भागवत मिश्र के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया, जिससे लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गए। परिवार के अन्य लोग भागवत मिश्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एम्स थाने की पुलिस के साथ ही फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपी से पुलिस ने हत्य...