बरेली, सितम्बर 10 -- लोडर वाहन चालक के सीने में फावड़े मारने से उसका दिल और फेफड़ा फट गया था। पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि हुई है। कैंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में मृतक के बेटे ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैंट के गांव उड़ला जागीर निवासी 50 वर्षीय अब्दुल हमीद ठिरिया निजावत खां में सेक्टर रोड पर जावेद की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर रेता-बजरी सप्लाई का काम करते थे। सोमवार रात करीब नौ बजे अब्दुल हमीद लोडर वाहन को साफ कर रहे थे तो ठिरिया निजावत खां निवासी शहरोज ने वहां जाकर उनसे बीड़ी मांगी। अब्दुल हमीद ने मना किया तो शहरोज ने पास ही रखे फावड़े से उनके सीने पर प्रहार कर हत्या कर दी। लोगों ने आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में उनके बेटे नदीम...