गंगापार, जुलाई 7 -- बारिश के पानी को लेकर थाना क्षेत्र के एक गांव में कहासुनी होते होते एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर फावड़ा से हमला करने का मामला नवाबगंज पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत करके घायल को अस्पताल भेजा। सराय केशवदासपुर निवासी सौरभ पुष्पाकर ने पुलिस को तहरीर देते हुए सचिन पटेल, उसके पिता सुनील पटेल के ऊपर पांच जुलाई को शाम करीब पांच बजे चाचा श्रीकांत पुष्पाकर को गाली व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। सौरभ ने फावड़ा से हमला करके गंभीर चोटें पहुंचाने की बात भी पुलिस को बताया। नवाबगंज पुलिस ने सचिन पटेल और सुनील पटेल के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करके हकीकत खंगालने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...