सीतापुर, जुलाई 9 -- रेउसा, संवाददाता। बीते छह जुलाई को सगे भाई की फावड़े से मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जा रही अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में बुधवार को दिलीप पुत्र गोधी निवासी बांधेपुरवा मजरा रेवान निवासी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। विगत छह जुलाई की रात दिलीप अपने बड़े भाई शत्रोहन व भाभी के झगड़े में बीच बचाव कर रहा था। उसी दौरान विवाद बढ़ने के दौरान उसने अपने भाई शत्रोहन पर फावड़े से हमला बोल दिया था। इस दौरान उसने उसकी गला काटकर हत्या कर दी थी। तभी से आरोपी की तलाश की जा रही थी। बुधवार को मंगू चैराहे से आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। ...