मुरादाबाद, जनवरी 9 -- कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर में गुरुवार शाम फावड़े से हमला कर पत्नी की हत्या करने के आरोपी राजू सैनी को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि आए दिन विवाद करती थी। गुरुवार शाम भी खाना मांगने पर पहले थाली लगाई फिर उसे थाली दिखाकर थाली फेंक दी थी इसीलिए हत्या कर दी। मूलरूप से संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव सिसोटा निवासी राजू सैनी कटघर के गांव देवापुर में रह रहा है। वह खेतीबाड़ी करता है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे वह खेत से काम कर लौटा तो पत्नी पूनम से खाना मांगा। उसी दौरान दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने पत्नी के सिर पर फावड़े से एक के बाद एक कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पशुशाला में ही बैठा रहा। सूचना पर सीओ कटघर वरुण कुमार और एसएचओ कटघ...