शाहजहांपुर, मार्च 11 -- पावर हाउस की इनकमिंग ट्राली एवं हाई टेंशन लाइन में फाल्ट होने से फर्स्ट पॉइंट फीडर की बिजली सप्लाई कई घंटे तक ठप रही। बिजली सप्लाई नहीं मिलने से बिजली उपभोक्ता को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मंगलवार की दोपहर हाई टेंशन बिजली लाइन एवं पावर हाउस की इनकमिंग ट्राली में अचानक फाल्ट हो गया। फाल्ट होने के कारण फर्स्ट पॉइंट फीडर की बिजली सप्लाई बंद हो गई। इस कारण स्टेशन रोड, सिंह कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, आंशिक बहादुरगंज आदि मोहल्ला की बिजली सप्लाई बंद हो गई। दोपहर में गई बिजली देर रात तक नहीं आने पर बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगे इन्वर्टर डाउन हो गए तथा पीने के पानी की किल्लत हो गई। होली पर बिजली सप्लाई नहीं मिलने से बिजली उपभोक्ताओं में नाराजगी रही और उन्होंने पावर हाउस पहुंचकर बिजली विभाग के कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई। बिज...