शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- कांट। 11 हजार केवीए की लाइन ब्रेक डाउन होने पर कस्बे की बिजली सप्लाई 9 घण्टे गुल रही। सप्लाई न मिलने पर घरों में पानी के टैंक खाली हो गए। गुरुवार तड़के 2 बजकर 20 मिनट पर कस्बे की 11 हजार केबीए की लाइन में फाल्ट आ गया। जिसके चलते पूरे कस्बे में अंधेरा पसर गया। सुबह लोगों के घरों के पानी के टैंक खाली हो गए। लोग नहाने को तरस गए। वहीं घरों में रखे हीटर शो पीस बन गए। इससे वच्चे और बुजुर्ग कड़ाके की ठंड में कांपते दिखे। लगभग साढ़े ग्यारह बजे फाल्ट दूर किया गया। तब जाकर लोगों को सप्लाई मिल सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...