मेरठ, मई 20 -- मेरठ। गर्मी के साथ ही बिजली संकट भी बढ़ता जा रहा है। शास्त्रीनगर इलाके में रातभर फाल्ट से बिजली गुल रही। सुबह बिजली चालू हुई तो लोगों को राहत मिली। इधर, इंद्रा चौक उपकेंद्र से भी दोपहर में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। विद्युत उपकेंद्र इंद्रा चौक से सुबह 11:30 बजे करीब बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, जो तीन बजे के बाद सुचारू हो पाई। लोगों का कहना है कि ट्रिपिंग बढ़ गई है, कभी पांच तो कभी दस मिनट में बिजली ट्रिप हो रही थी। लोगों ने बिजलीघर पर फोन कर जानकारी ली तो बताया कि 33केवी बिजली लाइन में फाल्ट के कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है। 33केवी लाइन पर आइसोलेटर पर कार्य करने हेतु इमरजेंसी शटडाउन लिया गया था, जो वापस कर बिजली आपूर्ति सुचारू कराई। दूसरी ओर, मोहनपुरी उपकेंद्र से 11केव...