लखनऊ, मई 30 -- बिजली लाइन में आए फाल्ट को सही करते समय खंभे से गिरकर संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। चर्चा है कि करंट लगने से वह ऊंचाई से गिरे थे। वहीं, विभाग का कहना है कि सीढ़ी पर पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। इंदिरानगर डिवीजन अंतर्गत सेक्टर-14 स्थित पावर हाउस पर तैनात संविदाकर्मी राजू गुरुवार रात एक बजे महिला पॉलीटेक्निक के पास खम्भे पर चढ़ कर फाल्ट ठीक कर रहे थे। तभी वह गिर गए। साथ के लोग उन्हें तुरंत लोहिया अस्पताल ले गए। वहां सुबह पांच बजे के आसपास उनकी मौत हो गई। चर्चा है कि फाल्ट ठीक करते समय अचानक लाइन चालू हो गई, जिससे करंट का झटका लगने से वह नीचे गिरे थे। वहीं, इंदिरानगर डिवीजन, मुंशी पुलिया पावर हाउस के एक्सईएन एपी सिंह का कहना है कि फाल्ट ठीक करने के दौरान सीढ़ी से उतरते समय संविदा कर्मी राजू का पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गए। ...