लखनऊ, जुलाई 4 -- अब उपकेंद्रों की कमान जूनियर इंजीनियर और एसएसओ के अलावा फीडर मैनेजर भी संभालेंगे। इसके लिए प्रत्येक फीडर पर दो मैनेजरों की तैनाती की गई है। इन पर राजस्व वसूली से लेकर फॉल्ट और बिजली चोरी रोकने तक की जिम्मेदारी रहेगी। लखनऊ सेंट्रल के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी अधिशासी अभियंताओं के साथ की बैठक में यह फैसला लिया है। इस दौरान फीडर मैनेजरों के नामों का चयन करके लिस्ट जारी कर दी गई है। मुख्य अभियंता ने बताया कि शनिवार से यह सभी मैनेजर अपने फीडर की कमान संभालेंगे। अगर किसी भी फीडर पर राजस्व वसूली कम होती है, बिजली चोरी की शिकायत और फॉल्ट बनने में देरी की शिकायत आती है तो इसके लिए फीडर मैनेजरों की जिम्मेदारी होगी। बताया कि बिजली मीटर रीडिंग के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए मीटर रीडर के साथ शनिवार से विभागीय कर्मचार...