अलीगढ़, अप्रैल 21 -- शहर में रविवार को एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में बिजली की कटौती रामनगर आईटीआई रोड, किला, जेल फ्लाई ओवर व प्रीमियम नगर समेत कई इलाकों में बंद रही बिजली अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच बिजली सप्लाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। रविवार को शट डाउन व ब्रेक डाउन के नाम पर दर्जनों मोहल्लों में घंटों बिजली कटौती हुई। पावर कारपोरेशन के कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने में लगे रहे, लेकिन उपभोक्ताओं को दो से तीन घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। शहर में बढ़ती बिजली कटौती से पानी का संकट गहरा रहा है। कटौती के कारण नलकूप नहीं चल पाने से नगर निगम के ओवरहेड टैंक में पानी नहीं भर पा रहा है। रविवार को हुनमानपुरी फीडर, रामनगर आईटीआई रोड, प्रीमियम नगर बैंक कालोनी, जेल फ्लाई ओवर, किला सब स्टेशन, अनूपशहर रोड, एलमपुर लाल ताल किला, घंट...