मैनपुरी, सितम्बर 15 -- रात 10 बजे अचानक फाल्ट हुआ और बिजली चली गई। बिजली कर्मियों ने फाल्ट ढूंढने के लिए पैट्रोलिंग शुरू की तो जवापुर के निकट फाल्ट मिल गया। लेकिन वहां के ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को चोर समझकर फायरिंग कर दी। जिससे बिजली कर्मचारी जान बचाकर भाग आए। फलस्वरुप पूरे इलाके में 53 गांव बिजली न मिलने से पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। सुबह सात बजे बिजली की सप्लाई बहाल हुई तब लोगों को राहत मिली। कुसमरा पावर हाउस से जोत बिजलीघर की आपूर्ति मिलती है। रविवार की रात 33 केवी लाइन में अचानक फाल्ट हो गया। जिससे जोत बिजलीघर के तीन फीडर जोत, नारायणपुर, कल्याणपुर से जुड़े 53 गांव की बिजली बंद हो गई। कस्बा नवीगंज में भी आपूर्ति बंद हो गई। अचानक आपूर्ति बाधित होने से नवीगंज और गांवों में हाहाकार मच गया। गर्मी के बीच रातभर आपूर्ति बंद रहने से...