बहराइच, जुलाई 2 -- बहराइच,संवाददाता। शहरी क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती थम नहीं रही है। लोड पड़ते ही बिजली उपकरण व लाइनें फाल्ट हो रही हैं। इन फाल्टों को दुरुस्त करने में पांच से घंटे तक कटौती की जा रही है। उमस भरी गर्मी के बीच ताबड़तोड़ कटौती ने उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि जेई व लाइनमैन सीयूजी नंबर रिसीव कर जानकारी नहीं देते हैं। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। शहर के रायपुर राजा क्षेत्र में बुधवार को शाम करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लगभग एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल की गई। इसी तरह बक्शीपुरा चांदमारी में सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक कटौती रही। उपभोक्ता जेई के सीयूजी नंबर पर कॉल करते रहे, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। यह तो सिर्फ बानगी है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि फोन रिसीव भी हुआ तो फाल्ट ठीक होने ...