बहराइच, मई 20 -- शिवपुर,संवाददाता। शिवपुर इलाके में रविवार की रात आठ बजे खंभे पर चढ़कर बिजली दुरुस्त कर रहे प्राइवेट लाइनमैन की गिरकर मौत हो गई। उसे करंट का तगड़ा झटका लगा। खम्भे से नीचे गिर पड़े। लोग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खैरीघाट बैवाही पुलिस चौकी के नजदीक पुल के पास रविवार शाम बिजली पोल पर चढ़ फाल्ट दुरूस्त करते समय अचानक बिजली आपूर्ति आने से लाइनमैन को करंट की चपेट में आया। उसे आनन फानन में एंबुलेंस से लादकर मेडिकल कालेज लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दरअसल मोतीपुर थाने के खैरी समैसा के मजरे कोठारीपुरवा निवासी कोयली गिरी (45) पुत्र राधेश्याम बिजली मैकेनिक था। वह बिजली महकमे के संविदा कर्मी के साथ ब...