इटावा औरैया, सितम्बर 8 -- इटावा संवाददाता रविवार की रात और सोमवार को सुबह फाल्ट के कारण कई क्षेत्रों की बिजली गायब रही जिसके चलते लोग परेशान रहे। लाइन पार फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में सुबह ही बिजली गायब हो गई इसकी सूचना पर बिजली कर्मचारियों ने फाल्ट खोजा और फिर मरम्मत की लेकिन इसे लेकर करीब डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। इसी तरह मैनपुरी फाटक से संबंधित मोहल्ला सिविल लाइन चौगुर्जी और हर्ष नगर में भी रात में फाल्ट के कारण बिजली गायब हो गई हालांकि रात में ही मरम्मत का काम किया गया फिर भी 1 घंटे से अधिक समय तक बिजली गायब रही । जिसके कारण लोग सो नहीं सके । रामलीला फीडर से संबंधित क्षेत्र में भी रात में डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। यहां भी केवल में फाल्ट हो गया था मरम्मत के बाद किसी तरह बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। गर्मी बीत जाने के बाद...