प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- तीन दिनों तक सुबह व रात के समय हुई बारिश के बाद से जनपद के नौ विद्युत उपकेंद्र के आसपास लोकल फाल्ट की वजह से बिजली गुल हो रही है। फाल्ट की खोजबीन कर मरम्मत के समय निगम के कर्मचारियों को पसीना आ रहा है। रात के समय ऐसे सभी उपकेंद्र पर छह से सात घंटे तक बिजली गुल हो रही है। शहर क्षेत्र से सटे भुपियामऊ ग्रामीण, रानीगंज अजगरा, शुकूलपुर, सोनाही, साल्हीपुर, नरहरपुर, दिलीपपुर, बलिकरनगंज, सराय भीमसेन विद्युत उपकेंद्र के आसपास रात के समय बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। बारिश बंद होने के बाद एक साथ कई प्वाइंट पर लोकल फाल्ट की मरम्मत में क्षेत्रीय कर्मचारी परेशान हैं। रात के समय मामूली फाल्ट की वजह से कई बार फीडर ट्रिप होने से ब्रेकडाउन हो रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों को संज्ञान में लेकर ऐसे उपकेंद...