मेरठ, मई 5 -- शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार को फाल्ट और मेटीनेंट कार्यों के चलते छह से सात घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। शास्त्रीनगर इलाके में गलियों में कार्यों के चलते रास्ता रोक दिया गया था। आरडीएसएस और बिजनेस प्लान के तहत चल रहे बिजली सुदृढीकरण कार्यों के चलते 20 से अधिक उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। इसका असर पानी आपूर्ति पर भी पड़ा। नौचंदी, फतेहउल्लाहपुर रोड, अहमदनगर, इन्द्रलोक, सीवेज पंप, जाटव गेट, मेरठ मॉल, समर गार्डन, फीडर नंबर-2, शिवपुरम, सुपरटेक ग्रीन विलेज, फेस-1, फेस-2, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, रिठानी, इंडस्ट्रीयल स्टेट, अरिहंत, पराग गगोल रोड, बाईपास उद्योगपुरम-1, अछरौडा, चन्द्रलोक इलाकों में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। दूसरी ओर, गगोल प्रथम उपकेंद्र के जैनपुर और गगो...