मेरठ, अप्रैल 21 -- आंधी और बारिश से बाद बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति अभी पूरी तरह पटरी पर नहीं आई है। रविवार को भी मंगलपांडे नगर, गढ़ रोड, दिल्ली रोड, जाग्रति विहार, गंगानगर, कंकरखेड़ा समेत कई इलाकों में बिजली की दिन में खूब आंख मिचौली रही। कुछ इलाकों में खंभे बदलने और अन्य कार्यों के चलते चार से पांच घंटे तक बिजली बाधित रही। बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे कार्यों से शहर के कई इलाकों में रविवार को भी चार घंटे से लेकर पांच-छह घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। गगोल द्वितीय उपकेंद्र से शताब्दीनगर फीडर पर सदृढ़ीकरण कार्यों के चलते दोपहर एक से तीन बजे तक बिजली गुल रही। उद्योगपुरम और काशी फीडर पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक शटडाउन के चलते आपूर्ति प्रभावित रही। उधर, मंगलपांडेनगर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में भी बिजली की आंख मिचौली रही और...