पीलीभीत, जुलाई 21 -- पिछले साल सर्दियों से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावों के बीच इस बार उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती, फाल्ट और ट्रिपिंग ने नींद उड़ा दी है। एक तरफ जहां वीकेंड पर शनिवार की रात ब्लैक आउट रहा तो वहीं रविवार की सुबह भी धड़ाधड़ होने वाले फाल्ट से लोग परेशान रहे। अधिकारियों का दावा रहा कि टीमों को भेजकर फाल्ट दुरुस्त कराए गए। पर सच ये है कि उपभोक्ताओं में आक्रोश है और जिम्मेदार समस्या को लेकर ध्यान नहीं दे रहे। आलम ये रहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार रात में होने वाले फाल्ट को लेकर कोई कवायद नहीं की गई। दस मिनट में फाल्ट दुरुस्त करने के दावों के बीच कई-कई घंटे लगते हैं। शनिवार की शाम को तो उस वक्त हद हो गई कि जब बिजली विभाग ने रविवार को सुबह आठ से 12 बजे तक मरम्मत कार्य के लिए सार्वजनिक सूचना डाल दी और उसी वक्त बिजली ...