पीलीभीत, मई 13 -- मई माह में भीषण हो रही गरमी में ताप अधिकतम 39.1 और न्यूनतम 26.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गरमी के बीच बार बार बिजली की दिक्कतों से लोगों को परेशानियां हुई। भीषण गर्मी में लोगों को बिजली के फाल्ट और होने वाली ट्रिपिंग से परेशानियां हो रही है। बार-बार हो रहे फॉल्ट और ट्रिपिंग के चलते कई मोहल्ले में आज बिजली आपूर्ति बाधित रही। सोशल मीडिया ग्रुप पर समस्याओं को डाले जाने के बाद बिजली विभाग की टीम ने फाल्ट को अटेंड किया। सोमवार को अधिकतम 39 डिग्री तापमान होने के बाद बढ़ रही तपिश में बिजली के फाल्ट लोगों का सिर दर्द बन रहे हैं। होने वाली परेशानियों को लेकर लोगों ने बिजली विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समस्याओं को लिखा। अवर अभियंता जहांगीर आलम ने टीमों को भेजकर फाल्ट को सही करने का प्रयास किया। इस दौरान शहर के ही मोहल्ला अश...