बागपत, अगस्त 5 -- बारिश हो या बगैर बारिश भी बिजली विभाग के फ्यूज उड़ने, केबल बॉक्स उड़ने, ट्रिपिंग होने के साथ जंफर जलने के कारण बिजली कटौती लोगों को झेलनी पड़ रही है। रुक रुककर हो रही बारिश के कारण जहां ट्रिपिंग व फ्यूज उड़ने, जंफर जलने के कारण बिजली कटौती हो रही है। वहीं कई उपकेंद्रों की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण भी बिजली कटौती बढ़ रही है। पिछले दो माह से अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्रवासी बिलबिलाए हुए हैं। फीडर नम्बर 6 में केबल बक्शा सोमवार की शाम धमाके के साथ फट गया। इससे करीब 2000 घरों की विद्युत आपूर्ति चौपट हो गई। देर रात्रि तक आपूर्ति सुचारू नहीं होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं का आरोप था कि 24 घन्टे में से 18 घन्टे भी नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जो आपूर्ति मिल रही है, व...