मेरठ, जून 12 -- मेरठ। भीषण गर्मी में बिजली संकट लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। दिन में तो कुछ इलाकों में 20 से 30 कट लग रहे हैं। बाजारों में बिजली की आंख मिचौली और बत्ती गुल होने से व्यापार पर असर पड़ रहा है। कंकरखेड़ा टंकी चौराहे इलाके के लोगों ने बताया कि कल रात ट्रांसफॉर्मर में खराबी के बाद बिजली गुल हुई थी। मिंटू गर्ग, जौनी मित्तल, सोनू सिंह, जाहिद मलिक, शहजाद मलिक ने बताया अंबेडकर रोड पर अंबेडकर भवन के सामने तार टूटने और जलने, ट्रांसफार्मर में खराबी से दिनभर बिजली गुल रही। टंकी चौराहे इलाके में ट्रांसफार्मर खराब हुआ तो क्षेत्र को दूसरे ट्रांसफार्मर पर जोड़ दिया। इससे बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। दिल्ली रोड पर विश्व एन्क्लेव में दिनभर बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहे। भाजपा नेता तुषार गुप्ता ने बताया बागपत अड्डा दिल्ली रोड इलाके में ...