गंगापार, फरवरी 17 -- फाल्गुन मास में माघ जैसी आस्था का नजारा देखने को मिल रहा है। दूर देश व प्रदेश के स्नानार्थी महाकुम्भ-2025 की भव्यता से अभिभूत होकर हजारों वाहनों से रविवार रातभर लखनऊ हाईवे व कानपुर वाराणसी से से संगम स्नान के लिए निकलते रहे। फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी सोमवार को भी असंख्य श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए दिल्ली व लखनऊ प्रयागराज मार्ग से गुजरे। महाकुम्भ के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला देखने के लिए लोग अपने दरवाजे पर व छतों पर जरुरी काम छोड़ कर खड़े रहे। व्यवसायी सानू जायसवाल, बैंक मित्र अनूप केसरवानी, दुकानदार दानी पटेल, एडवोकेट सूरज मौर्य, मैनेजर जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि फाल्गुन माह में माघ मेला जैसी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसकी उम्मीद शासन प्रशासन को भी नहीं थी। ग्रामीणों ने कहा कि तीर्थराज ...