शामली, फरवरी 26 -- नगर में फाल्गुन माड़ महाशिवरात्रि पर शिवमंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर अभिषेक किया। इस दौरान शिवमंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। बुधवार को देवों के देव महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। फाल्गुन मास महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर नगर के सभी मुख्य सवालों को फूलों पर लाइटों से सजाया गया। भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ प्रातः काल से मंदिरों के द्वार पर उमड़ पड़ी। नगर के पूर्वी यमुना नहर स्थित सिद्ध पीठ, मनकामेश्वर व छोटी नहर स्थित सूरजकुंड महादेव मंदिर, नीलकण्ठ महादेव मंदिर, हीरालाल, शाकंभरी देवी भवन ...