बहराइच, मार्च 10 -- बहराइच, टीम। फाल्गुन महोत्सव को लेकर सोमवार को जिले भर में खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल श्याम प्रभू के दीवाने डीजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते व थिरकते हुए चल रहे थे। यात्रा पर श्याम भक्तों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। टेरा कस्बे के अग्रवाल अतिथि भवन से सुबह भगवा वस्त्र पहने रंग बिरंगी ध्वजा लेकर महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए नानपारा को रवाना हुए। श्याम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मटेरा चौराहा पर श्याम भक्तों का मोनू जिंदल ने स्वागत कर जलपान कराया। भक्तों ने अबीर गुलाल की होली खेली। श्याम मंडल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बताया पिछले 27 वर्षों से यह निशान यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार को सुबह 10 बजे से मंगल पाठ होगा। लखनऊ से आए श्याम भक्त गौरव अग्रवाल ने 51...