गिरडीह, मार्च 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। फागुन आयो रे, मस्ती छायो रे, एक आस तुम्हारी है, तुम्हारे सिवा बाबा कौन हमारा है..., आदि भक्ति भजनों से पूरा शहर गूंज रहा था। मौका था फाल्गुन महोत्सव को लेकर रविवार को शहर में निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा का। शोभा यात्रा को लेकर हर कोई श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे थे। श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा श्याम मंदिर में चल रहे चार दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन रविवार सुबह शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में 1300 भक्त हाथ में निशान लेकर कतारबद्ध होकर चल रहे थे और श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे, जिससे पूरा शहरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। निशान शोभा यात्रा में लाल पीले परिधान में महिलाएं शामिल थीं। वहीं पुरुष व बच्चे भी गुलाबी-पीले परिधान में...