हापुड़, मार्च 13 -- फाल्गुन पूर्णिमा के उपलक्ष्य में चार लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्यार्जित करते हुए विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए। फाल्गुन पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देश की राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, राजस्थान और वेस्टर्न यूपी के दर्जनों जनपदों से आए अधिकांश श्रद्धालुओं ने गुरुवार को मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्यार्जित किया। मुक्ति धाम ब्रजघाट समेत लठीरा के कच्चे घाट और महाभारत कालीन पुष्पावती पूठ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आगमन बुधवार की देर शाम को ही प्रारंभ हो गया था। जिसके चलते ब्रजघाट तीर्थनगरी की सैकड़ों धर्मशाला, आश्रम और मंदिर परिसर भीड़ से फुल होने पर महिला बच्चों समेत हजारों भक्तों को खुले आकाश के नीचे इधर उधर रात बिताने को मजबूर होना पड़ा। प्रात:क...